हरिद्वार। स्विफ्ट चैट के माध्यम से शिक्षक/छात्र उपस्थिति, सर्वेक्षण उत्तराखंड, सक्षम कार्य, प्रगति निपुण भारत कक्षा 1तथा 2 एवं SHVR कार्य किए जाने के संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद बृजपाल सिंह राठौर ने कड़ी चेतावनी दी है। इस कार्य का समय रहते निष्पादन न करने वाले स्कूल के प्रधानाचार्यों/ प्रधानाध्यापकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

बीईओ बृजपाल सिंह राठौर ने कहा कि इस संदर्भ में विभिन्न माध्यमों से विद्यालयों को अवगत कराया जा चुका है। समस्त कार्यों के संबंध में व्हाट्सएप, विभिन्न कार्यालय पत्रों, उच्च अधिकारियों के आदेशों, यूट्यूब चैनल लिंक आदि के माध्यम से बार-बार निर्देशित किया जा रहा है कि यह समस्त कार्य राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम में सम्मिलित हैं। उन्होंने कहा कि विकासखंड बहादराबाद की स्थिति इन कार्यों में संतोषजनक न होने के कारण उच्च अधिकारियों के द्वारा नाराजगी व्यक्त की जा रही है। श्री राठौर ने कहा कि अपने-अपने विद्यालय के समस्त कार्यों को दो दिन के अंदर पूर्ण करते हुए इसकी सूचना ग्रुप के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें निपुण भारत के अंतर्गत एवं अन्य कार्यों की तिथि राज्य सरकार द्वारा 30 सितंबर तक बढ़ाई गई है यदि निर्धारित तिथि तक किसी विद्यालय के उक्त समस्त कार्य पूर्ण नहीं होते हैं तो वेतन रोकने सहित अन्य विभागीय कार्यवाही की जाएगी।