हरिद्वार। धर्मनगरी में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है। आबकारी टीम के छापे में डेयरी पर दूध दही की जगह क्वार्टर हॉफ और बीयर की कैन रखी मिली। वहीं एक अन्य मोबाइल शॉप पर भी अवैध रूप से रखी शराब मिली। इन दोनों जगहों पर काफी समय से शराब की बिक्री की जा रही थी।
शहर के व्यस्ततम इलाके पुराने रानीपुर पर आबकारी विभाग की टीम ने शंकर डेयरी एवं राणा मोबाइल शॉप पर छापा मारा। आबकारी विभाग को काफी समय से इन जगहों पर शराब की अवैध बिक्री की जानकारी मिल रही थी। जब शंकर डेयरी पर छापा मारा गया तो डेयरी पर रखे डीप फ्रिज में बीयर की कैन ठंडी होती मिली वहीं शॉप पर क्वार्टर और हॉफ भारी संख्या में रखे मिले। राणा मोबाइल शॉप पर भी यही हाल था। कार्यवाही के दौरान भी वहां कुछ लोग शराब खरीदने आए हुए थे जो टीम को देख मौके से खिसक लिए। जानकारी के अनुसार शाम ढलते ही इन जगहों पर शराब की अवैध बिक्री शुरू हो जाती है। खुलेआम इस तरह शराब की बिक्री से पुलिस ओर आबकारी विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठना स्वाभाविक है। सूत्र बताते हैं कि डेयरी पर यह काम सालों से चल रहा है जहां तमाम शिकायतों के बाद कोई कार्यवाही नहीं हुई।