मुंबई के एक प्रतिष्ठित स्कूल से बेहद चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां एक अंग्रेजी की शिक्षिका को POCSO एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि शिक्षिका ने अपने एक छात्र का कई बार यौन शोषण किया। पुलिस के अनुसार, यह उत्पीड़न एक साल से ज़्यादा समय तक चला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय एक शिक्षिका 11वीं कक्षा के छात्र को पढ़ाती थी। इस छात्र की उम्र 16 वर्ष है। पुलिस को दिए बयान में शिक्षिका ने बताया कि दिसंबर 2023 में स्कूल के सालाना फंक्शन के लिए डांस ग्रुप तैयार करते समय छात्र से उसकी नज़दीकी बढ़ी और जनवरी 2024 में उसने पहली गंदा काम करने की पहल की। शुरुआत में छात्र हिचकिचाया और उससे बचने लगा। तब शिक्षिका ने अपनी एक महिला दोस्त, जो स्कूल से नहीं थी, को बीच-बचाव के लिए बुलाया। इस दोस्त पर भी मामला दर्ज किया गया है।
आरोप है कि उसने नाबालिग छात्र को बताया कि “बड़ी उम्र की महिलाओं और किशोर लड़कों के बीच रिश्ते अब काफी आम हो गए हैं।”
बताते हैं कि, “शिक्षिका उसे अपनी सिडान कार में ले गई, एक सुनसान जगह पर ले जाकर ज़बरदस्ती उसके कपड़े उतारे और गंदा काम किया “अगले कुछ दिनों में जब छात्र को बहुत ज़्यादा चिंता (Anxiety) होने लगी, तो शिक्षिका ने उसे कुछ एंटी-एंजायटी पिल्स भी दीं।” पुलिस ने उस सिडान कार को भी ज़ब्त कर लिया है। पुलिस ने यह भी बताया कि पहले शिक्षिका अक्सर उसे शराब पिलाया करती थी।
पुलिस के अनुसार, “हमने प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस (POCSO) एक्ट, 2012 की धारा 4 (पेनिट्रेटिव सेक्सुअल असॉल्ट), 6 (एग्रेवेटेड पेनिट्रेटिव सेक्सुअल असॉल्ट) और 17 (अपराधों का दुष्प्रेरण) के तहत मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही भारतीय न्याय संहिता और किशोर न्याय अधिनियम, 2015 की विभिन्न धाराओं के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।” इसके बाद, शिक्षिका छात्र को साउथ मुंबई और एयरपोर्ट के पास के विभिन्न फाइव-स्टार होटलों में भी ले जाने लगी थी। शिक्षिका की गिरफ्तारी ने स्कूल को भी स्तब्ध कर दिया है।