हरिद्वार। स्विफ्ट चैट ऐप में मेरी उपस्थिति बोट पर उपस्थिति हेतु “सेल्फ चेक इन” के ऑप्शन को रिमूव कर दिया गया है तथा स्विफ्ट चैट के माध्यम से पूर्ववत ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जा सकती है।
APD समग्र शिक्षा/नोडल अधिकारी विद्या समीक्षा केंद्र उत्तराखंड का इस संदर्भ मे एक मैसेज भी वायरल हो रहा था। जिसमें यह लिखा था कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों/उप शिक्षा अधिकारियों एवं संस्थाध्यक्षों को आदेशित किया जाता है कि 2 जुलाई 2025 से स्विफ्ट चैट ऐप के माध्यम से शत प्रतिशत ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवाना सुनिश्चित करें। बताते चलें कि स्विफ्ट चैट के माध्यम से सेल्फ चैक इन ऑप्शन का सुविधाओं एवं निजता के कारण विरोध किया जा रहा था। यद्यपि विभाग की ओर से तकनीकी कारणों का हवाला दिया जा रहा है।