देहरादून। राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले 6.5 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को स्कूल ड्रेस, बैग और जूते की खरीद के लिये पैसों का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सरकार छात्रों के खातों में 30 सितम्बर तक डीबीटी के जरिए पैसा भेजेगी।
शुक्रवार को ननूरेखड़ा स्थित शिक्षा महानिदेशालय में विभागीय समीक्षा करते हुए शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को इसके निर्देश दिए। हर स्कूल में सामान्य ज्ञान, प्रतियोगी परीक्षाओं पर आधारित किताबों को खरीद के लिए समितियां भी बनाई जाएंगी। शिक्षा मंत्री ने छात्र-छात्राओं को समय पर ड्रेस, बैग और जूतों के लिये तय धन न देने पर नाराजगी जताई। स्कूलों में पुस्तके खरीदने में बरती जा रही लापरवाही पर रावत ने नाराजगी का इजहार किया। उन्होंने छात्रों के उपयोग की पुस्तकों की खरीद के लिये विद्यालय स्तर पर समिति गठित करने के निर्देश दिये। यह समिति किताबों का चयन कर विभाग को सूची देगी।
डॉ. रावत ने समग्र शिक्षा परियोजना की वित्तीय प्रगति की समीक्षा की। डॉ.रावत ने अधिकारियों को शिक्षा विभाग के परफॉर्मेंस ग्रेडिंग इंडेक्स (पीजीआई) रैंकिंग में सुधार के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।