शिक्षा का अधिकार डेस्क। उत्तराखंड में बेसिक और जूनियर कक्षाओं के छात्रों की तर्ज पर माध्यमिक स्तर की नवीं से 12 वीं कक्षा तक के छात्रों को भी स्कूल में पौष्टिक मिड डे मील मिल सकता है। शिक्षा विभाग ने राज्य में पीएम पोषण योजना के विस्तार का प्रस्ताव तैयार किया है। इस योजना पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के नेतृत्व में शिक्षा विभाग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ एक दौर की चर्चा कर चुका है। मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग से इसका विस्तृत प्रस्ताव तैयार करके देने को कहा है। इस योजना पर सालाना 119.81 करोड़ रुपये की लागत आएगी।