एस.एम.जे.एन. पीजी कॉलेज में विशेष मतदाता साक्षरता कार्यक्रम आयोजित, शपथ भी दिलाई गई

हरिद्वार। एस.एम.जे.एन. कॉलेज, हरिद्वार में आज आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) के तत्वावधान में ‘प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान-3.0’ के अंतर्गत एक विशेष मतदाता साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महन्त रविन्द्र पुरी महाराज ने की।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह, जिला टीबी अधिकारी डॉ. अनिल कुमार वर्मा, जिला कार्यक्रम समन्वयक अनिल नेगी, टीबी चैम्पियन सोनी, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर डॉ. मोहम्मद सलीम सहित मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट से जुड़े अनिल शर्मा, अवनीश जोशी, सौरभ कुमार, दिनेश पंत, शादाब सिद्दीकी और सचिन कुमार भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर उत्तराखंड राज्य उच्च शिक्षा परिषद के सदस्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने उपस्थित निक्षय मित्रों को सशक्त लोकतंत्र के निर्माण हेतु जागरूक मतदाता बनने और निष्पक्ष रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी उन्मूलन के साथ-साथ नागरिकों को लोकतांत्रिक कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना रहा, जिसमें स्वास्थ्य और सशक्त मतदान जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को जोड़ते हुए जनभागीदारी को प्रोत्साहित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *