पौड़ी। जनपद में गुलदार और तेंदुए के बढ़ते हमलों को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने एक शानदार पहल की है। स्कूली बच्चों और अभिभावकों में डर का माहौल खत्म करने के लिए बच्चों को स्कूलों में गुलदार से के हमले से कैसी सावधानी बरतनी है का पाठ पढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा स्कूलों में जल्द ही साइबर अपराध, ड्रग्स और पॉक्सो कानून का पाठ भी पढ़ाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने शिक्षा को सुरक्षा का माध्यम बनाते हुए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट)और शिक्षा विभाग के सहयोग से स्कूली बच्चों के लिए गुलदार एवं तेंदुए से बचाव पर आधारित एक अनूठा पाठ्यक्रम तैयार करवाया। इस पुस्तक में व्यवहारिक उपाय, सतर्कता के तरीके और वन्यजीवों से बचाव की जानकारी सरल और आकर्षक ढंग से दी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए 2024 में बैकुंठ चतुर्दशी मेले के शुभारंभ अवसर पर इस पुस्तक का विमोचन किया था। अब यह पाठ्यक्रम जिले के स्कूलों में पढ़ाया जा रहा है, जिससे बच्चों में न केवल आत्मविश्वास बढ़ा है बल्कि अभिभावकों को भी मानसिक राहत मिली है।