शिक्षा का अधिकार डेस्क। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने स्पष्ट किया है कि बच्चों के बोर्ड परीक्षाओं में 50 फीसदी से कम अंक आएंगे तो उन बच्चों के अध्यापकों को 500 किलोमीटर से अधिक दूरी के जिलों में तबादले किए जाएगे। यह बात उन्होंने रविवार को करणपुर रोड पर शिवप्रसाद शाह चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बनवाए गए उच्च प्राथमिक सरकारी स्कूल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में कहीं। यह कार्यक्रम राजस्थान के श्रीगंगानगर में आयोजित किया गया था।
उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में 20 अंक सत्रांक के स्कूल से भेजे जाते हैं, शेष 80 फीसदी में से बच्चा 13 अंक लेकर पास हो जाता है। ऐसी स्थिति में अध्यापक अपना 100 फीसदी रिजल्ट बताकर खुश होते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं चलने वाला, ऐसे अध्यापकों को श्रीगंगानगर से बारां और बाड़मेर जाना पड़ेगा।
उन्होंने राज्य के अध्यापकों से कहा है कि वे स्कूल और ऑफिस में शालीन कपड़े पहनकर जाएं। भद्दी वेशभूषा पहनकर स्कूल या ऑफिस गए तो तत्काल ही निलंबित कर दिया जाएगा। स्कूल में जब बच्चों के लिए ड्रेस कोड है तो अध्यापकों को भी कम से कम अच्छे ड्रेस कोड में जाना चाहिए ताकि बच्चों पर बुरा प्रभाव नहीं पड़े।