हरिद्वार। स्वीप कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु आज जिला स्तरीय बैठक का आयोजन समन्वयक स्वीप आशुतोष भंडारी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जागरूकता अभियान चलाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई तथा ब्लॉक स्तरीय नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा एवं समन्वयक स्वीप आशुतोष भंडारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान के सफल संचालन के लिए ब्लॉक स्तरीय टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार के मार्गदर्शन में लगातार कार्य किया जा रहा है। श्री भंडारी ने कहा कि विकासखंड स्तरीय टीमें पूर्व से ही सक्रिय हैं तथा प्रत्येक ब्लॉक को आबंटित दिनों के हिसाब से जागरूकता कार्यक्रम का निष्पादन करना है। उन्होंने कहा कि स्वीप टीमों का गठन अब इस उद्देश्य से किया गया है कि मतदाता सूची में नाम शामिल कराना एवं अपने मताधिकार के प्रति लोग जागरूक हों। यह कार्य सिर्फ चुनाव में न होकर अब पूरे साल किया जाना है। इस अवसर पर नोडल एवं सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर पर्यावरण दिवस, रक्तदान दिवस, योगा दिवस आदि पर विशेष कार्यक्रम हेतु रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान अमरीश कुमार, गोविंद कुर्ल, डॉ. शिवा अग्रवाल, लक्ष्मी ममगई, शाने करीम सिद्दीकी, अरविंद शर्मा, रविन्द्र कुमार सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।