विभिन्न समस्याओं को लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने जिलाधिकारी एवं चिकित्सा महानिदेशक के नाम भेजा ज्ञापन

हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी से मिला और शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगों के संबंध में वार्ता की। प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड की सुविधा न मिलने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा हरिद्वार के माध्यम से चिकित्सा महानिदेशक देहरादून एवं उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण देहरादून को ज्ञापन प्रस्तुत किया।

जिसमें अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड के प्राविधानानुसार निर्धारित सुविधा /लाभ नहीं दिया जा रहा है जबकि शिक्षक एवं कर्मचारी के मासिक वेतन से गोल्डन कार्ड के नाम पर नियमित अंशदान की कटौती की जा रही है जो कि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि,या तो शिक्षक कर्मचारियों को गोल्डन कार्ड के अनुरूप सुविधा मिले अन्यथा शिक्षक कर्मचारियों के मासिक वेतन से नियमित होने वाली अंशदान की कटौती को तत्काल बंद किया जाए। जिला महामंत्री दर्शन सिंह पवार ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि शिक्षकों के विशेष अवकाशों को स्वीकृत करते समय उनके बीच में पड़ने वाले रविवार और सार्वजनिक अवकाशों को भी जोड़ा जा रहा है जो कि शासनादेश के अनुरूप नहीं है और शिक्षकों को उसक़ा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि शिक्षकों के विशेष अवकाशों को स्वीकृत करते समय उनके बीच में पड़ने वाले रविवार और सार्वजनिक अवकाश को विशेष अवकाश के साथ ना जोड़ा जाए।

साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी महोदय को भी ज्ञापन प्रेषित किया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 42 विकासखंड बहादराबाद का विद्यालय नंबर 43 में विलय ना किया जाए बल्कि जब तक विद्यालय के लिए जमीन और भवन नहीं मिल जाता है तब तक उसको कहीं अन्यत्र शिफ्ट किया जाए। विलय होने की स्थिति में अध्यापकों के पद घट जाएंगे जिस रोजगार की संभावनाएं घट जाएगी और भोजन माताओं का रोजगार भी छिन सकता है ।

जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी मांगों पर यथाशीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में राजेश कुमार जिला कोषाध्यक्ष, गोपाल भट्टाचार्य वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, डॉ शिवा अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष, अमरकांति, चंद्रकांत बिष्ट अनिल शर्मा,प्रमोद अदाना, गोरख पाल, रूपक राज, देशराज, मोहम्मद गुलजार, गेंदा सिंह, अमरीश चौहान, रवि गोस्वामी, शरद भारद्वाज, अजय चौहान, सुनील नेगी, भरत सिंह बुटोला, विपिन सचान, सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *