वायरल वीडियो उत्तराखंड के ऋषिकेश का बताया जा रहा है। जहां ऋषिकेश की गलियों में ये अजीबोगरीब घटना घटी। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आवारा सांड सड़क किनारे खड़ी स्कूटी के पास आता है और गलती से वह उस खड़ी स्कूटी पर चढ़ जाता है। जिससे सांड का शरीर उस स्कूटी में फंस जाता है। सांड का शरीर उस स्कूटी में फंसने से वह बेचैनी में दौड़ने लगता है। जिससे स्कूटी बिल्कुल तेज भागने लगती है। वीडियो देखने से ऐसा लग रहा जैसे सांड खुद ही वह स्कूटी चला रहा हो। वह सांड उस स्कूटी को खींचते हुए कुछ दूर तक चला जाता है। इसके बाद स्कूटी का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह स्कूटी लड़खड़ाकर नीचे गिर जाती है। फिर सांड भी वहां से भाग निकलता है।