अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, शपथ भी दिलवाई

हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नोडल अधिकारी स्वीप मुख्य विकास अधिकारी महोदय के निर्देशन में आज विभिन्न औद्योगिक क्षेत्र, निजी संस्थाओं एवं विभिन्न उत्पादन इकाइयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। माह माई में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड द्वारा मेरा काम मेरी पसंद, मेरा वोट मेरी आवाज। थीम निर्धारित की गई थी इसी थीम पर केंद्रित कार्यक्रम का आज किया गया, जिसके अंतर्गत न केवल श्रमिकों एवं कार्मिकों को मतदाता शपथ दिलाई गई बल्कि उन्हें अपना वोट बनाने एवं स्वस्थ निष्पक्ष एवं स्वतंत्र लोकतंत्र की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया।

जनपद स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में स्थानीय होटल में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न औद्योगिक इकाइयों से पधारे हुए श्रमिकों एवं कार्मिकों ने प्रतिभाग किया गया। नोडल अधिकारी स्वीप ने बताया की स्वतंत्र एवं लोकतंत्र निष्पक्ष लोकतंत्र की स्थापना में प्रत्येक वोट का अपना महत्व है हमें अपना वोट अवश्य बनाना चाहिए। इसके पश्चात सभी प्रतिभागियों को मतदाता शपथ दिलाई गई। मानव श्रृंखला बनाकर प्रथम बार मतदान करने वाले साथियों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। अभी तक जिन वयस्क नागरिकों द्वारा अपना मतदान पहचान पत्र नहीं बनाया गया है उन्हें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विभिन्न सुविधाओं जैसे वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950, वोटर हेल्पलाइन एप, voters.eci.gov.in, nsvp.gov.in अथवा BLO के द्वारा अपना पहचान पत्र बनवा सकते हैं साथ ही यदि पहले से बना हुआ है तो फॉर्म 8 भरकर उसमें किसी भी प्रकार का संशोधन किया जा सकता है। इस अवसर पर जिला समन्वयक स्वीप आशुतोष भंडारी, सिविल सिविल जज सीनियर डिवीजन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार सुश्री सिमरनजीत कौर, सहायक श्रम आयुक्त धर्मराज श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनिल पुरोहित, स्वीप प्रकोष्ठ के सदस्य श्री अमरीश चौहान, डॉ. संतोष कुमार चमोला, गोविंद कुर्ल, प्रकाश असवाल, जिला निर्वाचन कार्यालय से सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अरुणेश, देवेंद्र अधिकारी, उदयवीर  बर्तवाल, अंकित नेगी, सुश्री किरण सकलानी, मांगेराम आदि उपस्थित रहे।
प्रतिभागियों द्वारा इस अवसर पर सेल्फी प्वाइंट एवं सुमियाल तथा सरूली कट आउट के समक्ष फोटो खींची गई तथा हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से यह प्रण किया कि आगामी चुनाव में हुए छात्र प्रतिशत मतदान करेंगे।

वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरुर डालेंगे हम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *