पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बारे में भ्रामक मैसेज प्रसारित करने वाले शिक्षक मुदस्सिर नजर को बीएसए योगेंद्र कुमार ने निलंबित कर दिया है। शिक्षक पर धार्मिक द्वेष फैलाने और राष्ट्रीय भावना का अनादर करने के आरोप की पुष्टि हुई है। आरोप है कि मुदस्सिर ने टोकने वाले एक अध्यापक को देख लेने और ज्यादा देशभक्त न बनने की भी धमकी दी थी।
मामला जिला बिजनौर के नजीबाबाद स्थित प्राथमिक विद्यालय साहनपुर में सहायक अध्यापक मुदस्सिर नजर का है जिसने तीन दिन पहले शिक्षकों से जुड़े एक ग्रुप में पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की गलत सूचना डाली थी। इस सूची पर प्राथमिक विद्यालय ताहरपुर के सहायक अध्यापक कपिल जैन ने आपत्ति जताई। शिक्षक द्वारा आपत्ति जताने गर मुदस्सिर नजर भड़क गया और फोन पर कपिल जैन को ज्यादा देशभक्त न बनने और भुगत लेने की धमकी दी थी। आज इस मामले में जांच कर कार्यवाही हुई है।