मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बी वी आर सी पुरुषोत्तम, अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे, जिलाधिकारी कमेंद्र सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोंडे की पहल पर गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक दिवस के उपलक्ष में वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिला अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार दीपेंद्र सिंह नेगी ने किया। कार्यक्रम में गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार एवं इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने रंगोली, चित्रकला, पोस्टर, क्विज आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता शपथ के साथ हुई।
इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद बृजपाल सिंह राठौर, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार, जिला स्वीप प्रकोष्ठ के सदस्य श्री अमरीश चौहान, श्री गोविन्द कुर्ल, डॉ संतोष कुमार चमोला एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जिला निर्वाचन विभाग हरिद्वार देवेंद्र सिंह अधिकारी भी उपस्थित रहे।