हरिद्वार । राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 25 टिबडी में प्रवेशोत्सव बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आज प्रवेशोत्सव के दिन डाइट रुड़की प्राचार्य कैलाश डंगवाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 25 टिबडी में आए और विद्यालय परिसर और वहां की व्यवस्था देखकर खुश हुए और बहुत प्रशंसा की। नवप्रवेशी बच्चों को बैग किताबें पेंसिल रबर देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया तथा उनके साथ भोजन भी किया भोजन नव प्रवेशी बच्चों के अभिभावकों ने भी किया।
श्री डंगवाल ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजें तथा विद्यालय की मासिक बैठकों सहित अन्य गतिविधियों में हिस्सा लें। प्राथमिक विद्यालय नंबर 25 की प्रधानाध्यापिका श्रीमती रमा वैश और समस्त स्टाफ के कोऑर्डिनेशन की उन्होंने भूरी-भूरी प्रशंसा की । इस अवसर पर रवि कुमार गोस्वामी परिधि पुरोहित रीना कुकरेती गायत्री मनवाल, डॉ. सीमा राणा भोजन माताएं कविता और शोभा उपस्थिति रही।