हरिद्वार। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा के नतीजे घोषित होने के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं के घर पर उत्सव जैसा माहौल है। हर कोई बधाई दे रहा है। निर्मला छावनी हरिद्वार निवासी मन सिंह के पोते आदित्य को गणित में सौ फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं। वरिष्ठ शिक्षक घनश्याम सिंह ने बताया कि आदित्य ने पूरे प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है तथा जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस अवसर पर उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकेश कौशिक ने आज उनके घर पहुंच कर आदित्य को उसकी सफलता के लिए बधाई दी।