हरिद्वार। सरकारी विद्यालयों 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश होने के कारण अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम शनिवार को ही किए जाएंगे। बीते दिनों शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान की ओर से अंबेडकर जयंती कार्यक्रम आयोजित करने के संदर्भ में आदेश जारी किया गया था। इस आदेश के क्रम में विद्यालय स्तर पर भ्रम की स्थिति बनी हुई थी क्योंकि 14 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश रहता है इस कारण विद्यालय खुलेंगे या नहीं। इस पर स्थिति स्पष्ट हो गई है। खंड शिक्षा अधिकारी बहादराबाद बृजपाल सिंह राठौर ने बताया कि 14 अप्रैल को यह कार्यक्रम आवासीय विद्यालयों में मनाया जाएगा जबकि अन्य विद्यालय यह कार्यक्रम 12 अप्रैल या 15 अप्रैल को मना सकते हैं।