हरिद्वार। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड के निर्देश पर जनपद हरिद्वार में भी मतदान के प्रति जागरूकता को लेकर विभिन्न कवायदें तेज हो गयी हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इसके लिये दिशा निर्देश जारी किये हैं।
जिला अधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने सभी विभाग के अध्यक्ष को पत्र जारी कर वोटर अवेयरनेस फोरम गठन करने को लिखा है। इसके तहत सभी विभागों को अपने यहाँ वोटर अवेयरनेस फोरम का गठन करना है तथा इसमें एक नोडल नियुक्त करते हुए इसकी सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करानी है। वहीं शैक्षिक संस्थानों को भी निर्देशित किया गया है कि वह भी शीघ्र मतदाता साक्षरता समूह का गठन कर नोडल नियुक्त कर दें जिससे मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक करने के लिये अभियान चलाया जा सके। इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए विश्वविद्यालय में भी कैंपस एम्बेसडर नियुक्त किये जाने को लेकर कुलपतियों को पत्र लिखा गया है। उधर जनपद स्तर पर स्वीप शैल भी इस कार्य के लिये एक्टिव हो गयी है। नोडल अधिकारी स्वीप आशुतोष भंडारी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी हरिद्वार के आदेश के क्रम में शीघ्र ही कार्य कर लिया जाएगा।
