उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर के गदरपुर में दर्दनाक हादसा हुआ है जिसमें चार साल की स्कूल बच्ची बस से उतरते हुए बस के पिछले टायर की चपेट में आ गई। कहना है कि बच्ची पूरी तरह से उतर नहीं पाई थी और ड्राइवर ने बस आगे बढ़ा दी। इससे बच्ची पिछले टायर के नीचे आ गई और उसका सिर कुचला गया। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा गदरपुर के पिपलिया नंबर एक में हुआ। बच्ची का नाम तृषा मंडल था जो आनंद पब्लिक स्कूल से लौट रही थी। दोपहर एक बजे बच्ची को बस में अटेंडेंट उतार रहा था लेकिन बच्ची सही से उतर नहीं पाई और बस चल पड़ी। बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं परिजनों ने स्कूल बस अटेंडेंट और चालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।