हरिद्वार ( डॉ. शिवा )। भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में खासा दखल रखने वाले ओम प्रकाश जमदग्नि ने आख़िरकार बाजी मार ली। दायित्वधारियों को लेकर उनके नाम पर कोई अटकल नहीं थीं पर आखिरी समय पर उनके नाम की घोषणा ने सबको चौँका दिया। श्री जमदग्नि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. निशंक के खास हैं उन्हें उत्तराखण्ड पारिस्थितिकीय पर्यटन सलाहकार परिषद का उपाध्यक्ष बनाया गया है।
गौरतलब है कि उत्तराखंड में एक लंबे समय से उत्तराखंड कैबिनेट में फेरबदल एवं दायित्व के बंटवारों को लेकर कयास लगाया जा रहे हैं। राज्य सरकार का 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है और पार्टी के कई पदाधिकारी इस बात के इंतजार में थे कि शायद उनके नाम पर विचार हो एवं उनकी निष्ठा का इनाम उन्हें मिले। आज प्रदेश के कई लोगों को दायित्व सौंप दिये गये जिनमें हरिद्वार से ओमप्रकाश जमदग्नि का नाम है। सर्वविदित है कि ओमप्रकाश बीजेपी की राजनीति में काफी समय से सक्रिय हैं एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के करीबी हैं। मृदुभाषी एवं व्यवहार कुशल जमदग्नि लगातार संगठन में अपनी पकड़ बनाये रखे एवं उसका इनाम उन्हें दायित्व के रूप में मिला। जमदग्नि के नाम की घोषणा से उनके चाहने वालों में ख़ुशी का माहौल है।