देहरादून। राज्य में गर्मियों के दौरान स्कूलों का समय कुछ परिवर्तित हो सकता है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और आईएमडी ने इस वर्ष अन्य वर्षों के मुकाबले अधिक गर्मी होने और हीट वेव बढ़ने की वजह राज्यों को विशेष एहतियात बरतने के कहा है।
इसमें स्कूलों का समय परिवर्तित करने पर भी जोर दिया है। देहरादून, नैनीताल के मैदानी क्षेत्र और हरिद्वार व यूएसनगर में अप्रैल से जून तक गर्मी का प्रकोप ज्यादा रहता है।
शुक्रवार को आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने एनडीएमए के निर्देशों के अनुसार सभी विभागों को निर्देश जारी किए।