हरिद्वार। टीम टांटवाला का हिस्सा रहे शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राजकीय प्राथमिक विद्यालय टांटवाला के प्रधानाध्यापक को उनके सेवानिवृत होने पर भावभीनी विदायी दी गयी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है। भले ही घनश्याम जी ने अपनी अधिवर्षता पूर्ण कर ली हो परंतु वह समाज के विभिन्न प्रारूप में जुड़कर अपना योगदान देते रहेंगे। विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश कौशिक ने कहा कि घनश्याम सिंह का व्यक्तित्व एवं कृतित्व शुरू से ही अलग रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय टांटवाला को नजदीक से देखा है विद्यालय में उनके नेतृत्व में बहुत सारे कार्यक्रम हुए जिसका फायदा विद्यालय के बच्चों को हुआ। उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर नहीं होता और घनश्याम सिंह तो पहले से ही सामाजिक रूप से सक्रिय हैं। इस अवसर डॉ. शिवा अग्रवाल ने टांटवाला विद्यालय में घनश्याम सिंह के साथ कार्यकाल के कई संस्मरण सुनाये। डॉ. शिवा ने कहा कि उनके नेतृत्व में काम करने कि स्वतंत्रता मिली और ग्लोबल कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रम तक आयोजित हुआ। शिक्षक राजेश भट्ट ने कहा कि लालढांग क्षेत्र में सेवारत रहते हुए वह सबकी अगुआई करते रहे। कार्यक्रम को राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरेंद्र सैनी, राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के जिला महामंत्री दर्शन सिंह पंवार सहित अन्य वक्ताओं ने भी सम्बोधित किया। सम्मान से भावविभोर घनश्याम सिंह ने सभी का आभार जताया और कहा कि वह आगे भी शिक्षकों एवं शिक्षा के हित में कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम में घनश्याम सिंह कि पत्नी पुष्पा सिंह एवं पुत्र आकाश को भी सम्मानितकिया गया। संचालन अजय चौहान ने किया। इस अवसर पर रविंद्र चौहान, ललिता कुमारी, रविन्द्र रोड, महिपाल सिंह, शरद भारद्वाज, रवि कुमार गोस्वामी, तेजप्रकाश, अमर क्रांति, चंद्रकांत बिष्ट, रियाज़ अली, देवेंद्र कुशवाह, दीपक बगासी, मनील दत्त जोशी, संजीव बोरी, मनोज सहगल, विवेक शर्मा, शिव कुमार दुबे, सरिता रावत, आशा बिष्ट, शारदा वर्मा, अनिता यादव, विभा नेगी, शकुन सिंह, सौरभ शर्मा, आलोक शर्मा, राहुल मलिक, श्याम सुंदर आनंद, हिमांशु गुप्ता, कुसुमाकर राय, सदानंद राय, मृदुल राय, पल्लवी राय, सचिन बृजेश भदोरिया, हरपाल सिंह राधेश्याम सिंह, विपिन डुओडी, संध्या कंडवाल स्वेच्छा चौहान, शशि बाला, सुमन, अनुराधा आर्य सहित विभिन्न लोग उपस्थित रहे।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने भी बधाई दी
एसोसिएशन के संरक्षक घनश्याम सिंह के सेवानिवृत्त होने पर विदाई पार्टी में शामिल होकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने स्वस्थ और दीर्घायु जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन हरिद्वार के जिला महामंत्री दर्शन सिंह पंवार, जिला उपाध्यक्ष डॉ शिवा अग्रवाल, अमरीश चौहान, अजय कुमार चौहान,रवि गोस्वामी,शरद भारद्वाज, मनोज सहगल, राजीव कुमार चौहान, तेज प्रकाश, ब्लाक मंत्री चन्द्रकान्त बिष्ट, ब्लाक अध्यक्ष अमर क्रान्ति आदि उपस्थित रहे।