एक ऐसा समर्पित शिक्षक, जिसको पुरस्कृत करने के लिये सरकार कैबिनेट में लाएगी प्रस्ताव, सीएम खुद कर चुके फोन

शिक्षा का अधिकार डेस्क ( डॉ. शिवा अग्रवाल )। किसी ने सच कहा है कि दुनिया अच्छाई से चलती है। कुछ अच्छे सच्चे और समर्पित लोग ही समाज के अगुआ होते हैं और उसको दिशा देने का काम करते हैं। राज्य में कई विद्यालय और उनके शिक्षक ऐसे हैं जो अपना सौ फीसदी देकर बेहतर काम कर रहे हैं। कभी न कभी व्यवस्था ऐसे लोगों के कार्यों को सम्मान देने के लिये लीक से अलग हटकर कार्य करती है। ऐसा ही कुछ राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट के प्रधानाध्यापक ख्याली दत्त शर्मा के साथ होने जा रहा है। ख्याली के समर्पण से सब अवगत हैं अब उन जैसे शिक्षकों को सम्मानित करने के लिये सरकार कैबिनेट में प्रस्ताव लाने जा रही है। ऐसे शिक्षकों को बिना आवेदन के शैलेश मटियानी पुरस्कार दिया जाएगा।

 

राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट अपने आप में अनूठा विद्यालय है। यहाँ के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक शिक्षा के प्रति पूरी तरह से समर्पित हैं। इसी का परिणाम है कि विद्यालय के कई छात्रों का सैनिक स्कूल घोड़ाखाल सहित कहीं जगह चयन हो चुका है। वर्तमान में स्कूलमें 282 बच्चे पंजीकृत हैं जबकि 200 अन्य बच्चे इस स्कूल में दाखिला चाहते हैं। एक लम्बे समय से विद्यालय को संरक्षण दे रहे चमोली के डायट प्राचार्य आकाश सारस्वत कहते हैं कि विद्यालय में कक्षा एक में प्रवेश लेने वालों कि लम्बी लाइन है। 40 सीटों के सापेक्ष 400 आवेदन हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय प्रभारी ख्याली अपने आप में आदर्श हैं। वह साल भर दिन रात स्कूल में रहते हैं। बच्चों के साथ रहते हैं बच्चों में जीते हैं। श्री सारस्वत ने कहा कि ऐसे शिक्षकों का सम्मान पुरस्कार का सम्मान होगा। वह आगे कहते हैं कि ख्याली दत्त शर्मा ने अपने समर्पण से एक मील का पत्थर स्थापित किया है।

बता दें कि ख्याली दत्त शर्मा के उत्कृष्टकार्यों के लिये सीएम उन्हें खुद फोन कर बधाई दे चुके हैं। उन्हें पुरस्कार देने कि बात कई बार उठी पर ख्याली का कहना है कि, यदि वह इसके योग्य हैं तो उन्हें खुद इसके लिए चयनित किया जाना चाहिए। यही वजह है कि सरकार केबिनेट में प्रस्ताव लाएगी कि इस तरह के शिक्षकों को विना आवेदन भी शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार के लिए चयनित कर सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *