हरिद्वार। विद्यालयों के पाठ्यक्रम में आनंदम को शामिल करने के बाद उसका क्रियान्वयन कई स्कूलों में सुन्दर तरीके से हो रहा है आज इसी कड़ी में आनंदम पाठ्यचर्या को विद्यालय में सुचारु रूप से चलाने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये रूड़की विकासखंड कि दो शिक्षिकाओं को मुख्य शिक्षाअधिकारी के. के. गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कुंतला गुप्ता एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय माधोपुर से पंकज लता चौहान को आनंदम पाठ्यचर्या में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए आज डाइट रुड़की में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री के.के. गुप्ता ने कहा कि विद्यालय का माहौल बिल्कुल आनंदालय जैसा होना चाहिए। विद्यालय में बच्चे गतिविधियों के माध्यम से अधिगम करें यही हमारी सफलता है। उन्होंने कहा कि जनपद हरिद्वार में कई स्कूल बहुत अच्छा कर रहे हैं उन्हें खुशी है कि इन शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालयों में आनंदम पाठ्यचर्या को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया है जो दूसरों के लिए भी प्रेरणा है।