हरिद्वार। दिवंगत पत्रकार तनुज वालिया की पुण्यतिथि पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन 26 मार्च 2025 को किया जा रहा है। यह शिविर बुड्ढी माता कनखल स्थित राज पैलेस में आयोजित होगा। ब्लड वालंटियर्स ग्रुप के मधुर वासन ने जानकारी अपील कि अधिक से अधिक मित्रो व साथियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करे व सुनिश्चित करे कि सभी साथी अपने व्यस्त दिनचर्या में से समय निकाल कर रक्त दान अवश्य करे।