हरिद्वार। शैक्षिक नवाचार कि कड़ी में आज नगर क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 34 में आज कुकविद फन एक्टिविटी का आयोजन किया गया। इस गतिविधि में बच्चों ने स्वयं भिन्न भिन्न पकवान बनाकर स्टॉल लगाए और सभी ने विभिन्न प्रकार के पकवानों का आनंद लिया। खेल खेल में बच्चे बहुत कुछ सीखते हैं। गतिविधि विषय से अलग हो और उसमे उनकी रूचि जुडी हो तो चार चाँद लग जाते हैं। आज कि इस गतिविधि में बच्चों ने अपनी अपनी पसंद के विभिन्न पकवान बनाये और फिर उनका आनंद लिया। विद्यालय के शिक्षकों ने भी बच्चों द्वारा बनाये इन व्यंजनों को चखा तथा उनकी सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक सपना रानी, सहायक रितु त्यागी, सपना भट्ट, अमरीश गौतम, ऋचा कत्याल, नागेंद्रसक्सेना, सुनीता जोशी, सीमा चोपड़ा आदि उपस्थित रहे।