नये सत्र में मिलेगी 789 अतिथि शिक्षकों को नियुक्ति, पौड़ी में सर्वाधिक 154 तो हरिद्वार में सिर्फ 3

देहरादून। 01 अप्रैल से शुरू होने जा रहे नये सत्र से उत्तराखंड के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के पर्वतीय और दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित माध्यमिक विद्यालयों में 789 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। इन शिक्षकों में सर्वाधिक पौड़ी तो सबसे कम हरिद्वार जनपद में नियुक्त होंगे।

यह नियुक्तियां कला वर्ग के विभिन्न विषयों में रिक्त पदों के सापेक्ष की जाएंगी। प्रदेश के विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन शिक्षकों की जल्द से जल्द तैनाती सुनिश्चित की जाए, ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो।

हिंदी – 193 पद

भूगोल – 90 पद

अर्थशास्त्र – 194 पद

नागरिकशास्त्र – 217 पद

इतिहास – 95 पद

 

जनपदवार पद 

चमोली – 101

पिथौरागढ़ – 98

पौड़ी – 154

अल्मोड़ा – 90

उत्तरकाशी – 22

टिहरी – 61

नैनीताल – 39

चंपावत – 44

बागेश्वर – 55

रुद्रप्रयाग – 61

देहरादून – 19

ऊधमसिंहनगर – 42

हरिद्वार – 03

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *