हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन जिला स्तरीय बैठक में विद्यालयों में शैक्षिक उन्नयन और शिक्षकों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन का वार्षिक कैलेंडर भी जारी किया गया।
नगर के रुड़की मार्ग स्थित ग्लू टावर में आयोजित एसोसिएशन की बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि विद्यालयों में छात्र संख्या वृद्धि और अधिगम स्तर को बढ़ाए जाने के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा की शिक्षकों की पदोन्नति सहित अन्य मांगे लंबित पड़ी हैं जिनका शीघ्र निराकरण कराने का प्रयास किया जाएगा। बैठक में नवीन शैक्षिक सत्र के लिए विभिन्न तैयारी पर चर्चा की गई। नवीन शैक्षिक सत्र में छात्र नामांकन में वृद्धि, बच्चों के संप्रति स्तर में वृद्धि के साथ-साथ शिक्षकों की विभिन्न ब्लॉक स्तरीय व जनपदीय स्तरीय समस्याओं जैसे पदोन्नति, 8 किलोमीटर की परिधि के अंतर्गत आने वाले नगर के स्कूलों में शहरी दर पर आवासीय भत्ता इत्यादि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई । इस अवसर पर जिला महामंत्री दर्शन सिंह पंवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण भट्टाचार्य ने अपने विचार प्रस्तुत किए गए । इसके अतिरिक्त उपस्थित जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, उपस्थिति ब्लॉक अध्यक्षों द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए गए और इस बात पर सभी ने एकजुट होकर सहमति जताई कि एसोसिएशन के लिए सर्वप्रथम छात्र हित सर्वोपरि है और एसोसिएशन इसी प्रकार छात्र और शिक्षक हित में कार्य करती रहेगी। इस अवसर पर सभी विद्यालयों हेतु नवीन शैक्षिक सत्र के लिए अवकाश तालिका का भी वितरण किया गया। बैठक की समाप्ति बैठक की अध्यक्षता कर रही श्रीमती मधु उपाध्याय जी के अभिभाषण के पश्चात की गई। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, सोमपाल पवार, गोरखपाल परविंदर गुप्ता, प्रमोद अदाना, रूपक राज, गेंदा सिंह अजय चौहान, शरद भारद्वाज, रवि गोस्वामी, तेज प्रकाश, सुनील नेगी, भरत बुटोला, राजेश रोथान, देशराज, गुलजार अहमद, अनिल शर्मा, नितिन कुमार अजय कुमार, जाहिद आलम, अमर क्रांति, चंद्रकांत बिष्ट रजनीश कुमार, धर्मेंद्र भास्कर, मोहम्मद यूसुफ समय सिंह आदि बड़ीसंख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।