हरिद्वार। जहाँ मानव है वहां गड़बड़ी स्वाभाविक है। कुछ गलतियां अनजाने में हो जाती हैं वहीं कुछ जानबूझकर की जाती हैं। लालच की पराकाष्ठा को पार करते हुए बच्चों की उपस्थिति में घालमेल का मामला प्रकाश में आया है। प्राइमरी स्कूल की प्रधानाध्यापक ने 200 से ज्यादा बच्चों की फर्जी उपस्थिति चढ़ा दी। इससे पूर्व भी हेडमास्टर वित्तीय मामले में निलंबित रह चुकी है। विभागीय जांच जारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लम्बे समय से संकुल रोशनाबाद के एक स्कूल की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इसी क्रम में मुख्य शिक्षा अधिकारी के. के. गुप्ता एवं अन्य अधिकारियों ने स्कूल खुलते ही विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यापक स्तर पर गड़बड़ी मिली। बताते हैं की उपस्थिति पंजिका में 200 से ज्यादा बच्चों की हाज़िरी फर्जी मिली जो विद्यालय में उपस्थित नहीं थे। नाम ने छापने की शर्त पर एक अभिभावक ने बताया कि स्कूल कि हेड प्रवेश और टीसी जारी करने के नाम पर भी पैसे वसूलती है। वहीं विभागीय जानकारी के अनुसार स्कूल कि हेड पूर्व में भी वित्तीय मामले में निलंबित रह चुकी हैं। अधिकारियों ने रजिस्टर सील कर जांच शुरू कर दी है।