आने वाली फ़िल्म में अभिनेता जिम्मी शेरगिल के बचपन का किरदार निभाएंगे डीपीएस के क्लास सेकंड के छात्र आरव

आरटीई डेस्क। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता जिमी शेरगिल की जल्द रिलीज होने वाली फिल्म में नैनीताल डीपीएस क्लास 2 में पढ़ने वाले 7 वर्षीय “आरव सनवाल” बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। जिसको लेकर नगर वासियों में खासा उत्साह एवं चर्चा का माहौल है।

दरअसल अभिनेता जिमी शेरगिल की आने वाली फिल्म में “आरव सनवाल” जिमी के बचपन का किरदार निभा रहे हैं जिसकी इन दिनों शूटिंग चल रही है। फिल्म की शूटिंग नैनीताल, सातताल, हरिद्वार और मुंबई में होनी है जिसमे आरव की भी भूमिका मुख्य रहेगी।

फिल्म में जिमी के बचपन का रोल निभाने के लिये बच्चों का नगर के प्रसिद्ध कलाकार चारु तिवारी और संतोख बिष्ट द्वारा ऑडिशन लिया गया था जिसमें आरव सनवाल का सेलेक्शन कर उनको बचपन का रोल दिया गया।

गौरतलब है कि आरव सनवाल नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में रहते हैं जो डीपीएस स्कूल में कक्षा 2 के छात्र हैं उनके पिता पंकज सनवाल पूर्व में डीएसबी कैम्पस में छात्र संघ के सचिव रह चुके हैं और माता रश्मि रंगकर्मी होने के साथ चाइना एयरलाइंस में एयरहोस्टेस रह चुकी हैं आरव के चाचा डी के सनवाल जाने माने रंगकर्मी रहे हैं। परिवार का माहौल और आरव की बचपन से रंगकर्म के प्रति रुचि का ही नतीजा है कि उन्होंने अपनी प्रतिभा को दिखाते हुवे जिमी शेरगिल की फिल्म में अपनी जगह बनाई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *