JEE परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आचार्यकुलम के छात्रों का अभिनन्दन, बाबा रामदेव ने किया उत्साहवर्धन

हरिद्वार। स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण द्वारा स्थापित आवासीय विद्यालय आचार्यकुलम् में आज संयुक्त प्रवेश परीक्षा(JEE) में संस्थान का यश वैभव बढ़ाने वाले विद्यार्थियों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर आचार्यकुलम् शिक्षण संस्थान में मुख्य रूप से विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन करने के लिए स्वामी रामदेव से मिले व जीवन में सफलता कैसे हासिल की जाती है इसका पाठ विधिवत सिखाया। पुरुषार्थ करने का जो अभ्यास है वह जीवन में हमको किसी न किसी रूप में सफल अवश्य ही बनाता है इसलिए पुरुषार्थ का स्वभाव होना चाहिए। ईश्वर, माता पिता एवं गुरुजनों के प्रति जो कृतज्ञ होते हैं वह जीवन में नित्य नए आयाम बनाते हैं। स्वामीजी महाराज ने सभी सफल विद्यार्थियों का अपने कर कमलों से मुँह मीठा कराकर शुभाशीष प्रदान किया।

उल्लेखनीय है कि उक्त परीक्षा की तैयारी कर रहे कुल 28 विद्यार्थियों में 09 विद्यार्थियों के प्रतिशतांक 95-99.59 तक है। 12 विद्यार्थियों के प्रतिशतांक 90 से ऊपर हैं जबकि 80 से नीचे कोई नहीं है। सफल विद्यार्थियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आर्यमन का रहा जिसने 99.59% अंक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया है। साथ ही आलोक, शुभम, स्वप्निल, अनघ, जयंत, प्रतिभा, माहिया और युवराज ने 95% से अधिक तथा सुकृत, कनिष्का और गौतम ने 90% से अधिक अंक अर्जित कर सफलता पाई। आचार्यकुलम् की उपाध्यक्षा आदरणीया डॉ0 ऋतंभरा शास्त्री ‘बहनजी’ व प्राचार्या श्रीमती स्वाति मुंशी जी ने भी विद्यार्थियों को स्वर्णिम भविष्य हेतु शुभकामनाएँ व शुभाशीष प्रदान किए।

इस अवसर पर भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष एन. पी. सिंह जी, ग्लासगो, यू.के. में पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट की प्रमुख माता सुनीता पोद्दार जी, पतंजलि कैरियर अकादमी के प्रमुख श्री प्रदीप जी तथा स्वामी अर्जुनदेव जी सहित सभी आचार्य, कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *