हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिस्सरपुर में कुकिंग विदआउट फायर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया तथा अपने आइटम्स प्रस्तुत किये।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिस्सरपुर की प्रधानाध्यापक श्रीमती प्रवेश शर्मा ने बताया कि विद्यालय में कक्षा 5 के बच्चों के लिये यह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाए। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चे लर्निंग बाई डूइंग प्रोसेस से सीखते हैं तथा उनका आत्मविश्वास बढ़ता है। इस अवसर पर बच्चों द्वारा बनाये व्यंजनों को चखा गया। कार्यक्रम में सीमा तोमर, शैलजा, अमन कुमार आदि उपस्थित रहे।