संकुल लालढांग के प्रधानाध्यापकों की बैठक में आगामी सत्र को लेकर हुआ मंथन

हरिद्वार। न्याय पंचायत लालढांग के समस्त प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की आवश्यक बैठक रा. प्रा. वि. गैण्डीखाता में आहुत की गई । जिसमें न्याय पंचायत लालढांग के समस्त राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने प्रतिभाग किया ।

यह बैठक खंड शिक्षा अधिकारी प्रभारीउपशिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर के प्रतिनिधि एवं संकुल प्रभारी श्यामपुर मनोज कुमार शर्मा द्वारा आहूत की गई। बैठक में श्री शर्मा जी द्वारा सभी प्रधानाध्यापकों से अपेक्षा की गयी कि आगामी सत्र 2025-26 की शुरुआत होने पर सभी प्रधानाध्यापक अपने सेवित क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रचार एवं प्रसार करें तथा शिक्षा विभाग की ओर से दी जाने वाली सुविधा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करें ।

श्री शर्मा ने बताया कि हम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहे हैं जिसके लिए हम 6 साल से 14 साल के बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ेंगे ताकि उत्तराखंड प्रदेश का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इस अवसर पर अशोक चौहान, रविंद्र चौहान, अजय चौहान, श्रीमती आशा बिष्ट, तारा सिंह ,सरिता गुप्ता , बिना रावत , मोहम्मद इशा आलम , शैलेंद्र बिष्ट आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *