हरिद्वार। बच्चों को कुपोषण व एनीमिया से बचाने और उन्हें सेहतमंद बनाने के लिए अब शिक्षा विभाग स्कूलों में दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन में मोटे अनाज को शामिल करेगा। सप्ताह में एक दिन स्कूली बच्चों को एमडीएम में मोटे अनाज से बने व्यंजन दिए जाएंगे। इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत बच्चों को सरकारी स्कूलों में एमडीएम दिया जा रहा है। इस एमडीएम को पौष्टिक व फायदेमंद बनाने के लिए इसमें मोटे अनाज शामिल किए जा रहे हैं। बच्चों को दिए जाने वाले एमडीएम में सप्ताह के एक दिन मोटे अनाज से बने व्यंजन दिए जाएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा आशुतोष भंडारी ने इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।