हरिद्वार। 03 जनवरी को फेयरवेल के नाम पर भेल के नामचीन स्कूल के बच्चों द्वारा फायरिंग करने और हुड़दंग मचाने के मामले में पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर छात्रों को चिन्हित कर चुकी है वहीं दूसरी और इन बिगड़े नबाबों के रसूखदार बाप अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर मामले को रफा दफा कराने की जुगत में हैँ। बता दें की यह शहर के नेता एवं अधिकारियों के बच्चे हैं।
विदित हो कि भेल स्थित शहर के नामचीन स्कूल के बच्चों का होटल में फेयरवेल पार्टी के बाद भेल स्टेडियम में पहुंचकर हुड़दंग और फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में छात्र कारों से स्टंट, हथियारों से फायरिंग और गाड़ियों का काफिला बनाकर सड़को पर हुड़दंग मचाते हुए दिखाई दे रहे थे, इसके बाद एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए रानीपुर पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए थे, जिसमें 70 अज्ञात छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है छात्रों की पहचान की जा रही है जल्द ही छात्रों पर कार्रवाई कर गाड़ियों को भी जब्त किया जाएगा। वर्तमान में चुनाव को लेकर आचार संहिता प्रभावी है ऐसे में हथियार लहराकर एवं नाबालिगों द्वारा कार से स्टंट कर क़ानून व्यवस्था का मज़ाक उड़ाया गया। पुलिस के लिये अब कार्यवाही करना इसलिए भी मुश्किल हो रहा है क्योंकि अधिकांश बच्चों की बोर्ड परीक्षा है उधर आम जनमानस का कहना है अभिभावकों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए।