हरिद्वार। राजकीय माध्यमिक विद्यालय मानक चौक मंगलौर में छात्राओं हेतु कैरियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट रूड़की ने छात्राओं को प्रेरित किया।
कैरियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस प्रोग्राम को सम्बोधित करते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि आज किसी भी क्षेत्र में महिलाएं किसी से पीछे नहीं है। रोजगार के अवसर बढ़े हैँ। उन्होंने कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे प्राप्त करने के लिये जी जान से जुट जाएं। श्री मिश्रा ने कहा कि सही रणनीति के साथ अनुशासन और समर्पण से सफलता पायी जा सकती है। इस दौरान छात्राओं के पूछे गए सवालों का जे.एम. ने जवाब दिया। इस दौरान प्रधानाध्यापक शान-ए-करीम सिद्दीकी ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं अतिथियों का स्वागत किया। खंड शिक्षा अधिकारी मेराज अहमद, संध्या पाल, प्रोफेसर तनवीर चिश्ती, वसीम सिद्दीकी, पुष्पांजलि अग्रवाल कार्यक्रम में मौजूद रहे।