नैनीताल। कुमाऊं मंडल में 1453 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या के हिसाब से डेंजर जोन में पहुंच गए हैं। इन स्कूलों में बच्चों की संख्या दस से कम रह गई है। जबकि करीब चार हजार अन्य सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या 50 से कम होने से इनके बंद होने की आशंका पूरी तरह बढ़ गई है।
नैनीताल कुमाऊ में 50 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक व उच्च प्राथमिक प्राथमिक विद्यालयों की संख्या चार हजार पार हो चुकी है। एडी प्राथमिक कुमाऊ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार महल में 50 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक स्कूलों की संख्या 3445 व उच्च प्राथमिक की संख्या 646 पहुंच गई है। प्राथमिक में अल्मोड़ा में सर्वाधिक 1206, बागेवर में 542. चंपावत में 305, नैनीताल में 760, पिथौरागढ़ में 605 जबकि उधम सिह नगर में केवल सात है। उच्च प्राथमिक में नैनीताल में सर्वाधिक 181, अल्मोडा में 164, पिथौरागढ़ में 124, बागेश्वर में 99, बंपावत में 71 और ऊधम सिंह नगर में केवल सात है।