राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं. 28 में बाल शोध मेले का आयोजन
हरिद्वार। नगर क्षेत्र देवपुरा स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय नं 28 देवपुरा में बालशोध मेले का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने विभिन्न आकर्षक मॉडल्स आदि प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।
बालशोध मेले में पहुंचें खंड शिक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह राठौर ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों की अभिव्यक्ति को मंच देते हैँ। उन्होंने कहा की हर बच्चे के भीतर कोई ना कोई प्रतिभा छुपी होती है जिसको तराशने की आवश्यकता है। श्री राठौर ने बच्चों के द्वारा प्रदर्शित चार्ट, मॉडल्स आदि को देखा तथा उनसे संवाद किया। बच्चों ने भी सकारात्मक जवाब दिये। श्री राठौर ने विद्यालय स्टाफ की प्रशंसा की तथा बच्चों को इसी तरह प्रोत्साहित करने की बात कही। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक श्रीमती शिवाली ने विद्यालय के कार्यकलापों से अवगत कराया। कार्यक्रम में सहायक अध्यापिका बिलकिस खातून, श्रीमती बीना चमोली, डीएलएड प्रशिक्षु श्रीमती यशिका अरोड़ा, राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष अमर क्रांति, संकुल प्रभारी श्रीमती रमा वैश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।