हरिद्वार। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सहदेवपुर में बाल-सखा प्रकोष्ठ व यूथ एंड ईको क्लब के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी बृजपाल सिंह राठौड़ व मुख्य प्रेरणा स्रोत के रूप में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के सूचना वैज्ञानिक अनिल कुमार धीमान ने शुभारंभ किया।
बृजपाल सिंह राठौर ने कहा कि बच्चों के लिए कार्य करना वास्तव में सर्वोच्च सेवा है। छात्र-छात्राओं ने अपने विज्ञान नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान जिला समन्वयक आलोक कुमार, एसएमसी की अध्यक्ष सरस्वती पाल, प्रधानपति मंजीत सिंह, किशोरी सिंह, दिनेश कुमार वर्मा, राजेश कुमार सैनी, विपिन कुमार बंसल आदि मौजूद रहे।