हरिद्वार। अपार आईडी में आ रही व्यावहारिक दिक्कतों को लेकर राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने उप शिक्षा अधिकारी बहादराबाद को पत्र देकर समस्या के निदान की मांग की है।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन की ब्लॉक बहादराबाद इकाई के अध्यक्ष अमर क्रांति एवं महामंत्री चंद्रकांत बिष्ट ने उप शिक्षा अधिकारी बहादराबाद को प्रेषित पत्र में कहा कि यू. डायस पोर्टल पर अपार आई०डी० बनाने की प्रकिया गतिमान है लेकिन कुछ छात्र/छात्राओं के पास आधार कार्ड न होने के कारण उनकी अपार आई.डी. जनरेट नही हो पा रही है। साथ ही यह भी अवगत कराया है कि नये आधार कार्ड बनाने में QR Code युक्त जन्म प्रमाण पत्र की अनिवार्यता है जो कि छात्र/छात्राओं के पास नहीं है, जिस कारण नये आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैँ। इस सन्दर्भ में यू-डायस र्पोटल पर आधार कार्ड विहीन छात्र/छात्राओं की अपार आई.डी. बनाने के लिये मार्गदर्शन मांगा गया है।