देहरादून। एक सरस्वती शिशु मन्दिर के छात्रों के बीच मंगलवार को हुआ मामूली विवाद बुधवार को खूनी संघर्ष में बदल गया। स्कूल प्रशासन ने दोनों गुटों के 17 छात्रों को एक हफ्ते को निलंबित कर दिया। मामले में कुछ शिक्षकों की संलिप्तता भी सामने आई है।
डाकपत्थर स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर में मंगलवार को छात्रों के बीच किसी बात मामूली विवाद हो गया था। तक शिक्षकों ने बच्चों को डांट-डपटकर मामला सुलझा दिया। बताया जा रहा है कि विवाद में शामिल एक गुट के छात्र बुधवार को अपने कुछ अन्य साथियों को लेकर स्कूल पहुंचे। हालांकि दूसरे गुट का वह छात्र बुधवार को स्कूल नहीं आया था, जिससे विवाद हुआ था। कथित तौर पर धारदार हथियार लेकर विद्यालय परिसर में पहुंचे पहले गुट के छात्रों और उनके साथ आए युवाओं ने दूसरे गुट के अन्य विद्यार्थियों पर हमला कर दिया। हमले में कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले को दो समुदायों के संघर्ष का रूप देने की भी कोशिश की गई। सूचना पर पुलिस स्कूल पहुंची लेकिन तब तक सब छात्र इधर-उधर हो गए। बीईओ विनीता नेगी ने बताया कि मामले की जांच में परीक्षा प्रभारी की संलिप्तता भी सामने आने पर उनके स्कूल आने पर रोक लगा दी गई है।