मानव सम्पदा पोर्टल पर दर्ज होगा शिक्षकों का डाटा, जनपदों में खोले जाएंगे आवासीय मॉडल स्कूल

हरिद्वार। आधुनिक शिक्षा के साथ ही छात्रों को भारतीय पारंपरिक ज्ञान, परंपरा और संस्कृति से भी जोड़े रखने के लिए राज्य में गुरूकुलों की तर्ज पर हर जिले में एक-एक आवासीय मॉडल स्कूल बनाया जाएगा। गुरूवार को विधानसभा भवन स्थित अपने कार्यालय में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों का आवासीय स्कूलों का खाका तैयार करने के निर्देश दिए। कक्षा छह से 12 वीं स्तर तक के इन विशिष्ट प्रकार के स्कूलों में एडमिशन के लिए भी मानक तय किए जाएंगे।

बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों के सम्पूर्ण डाटा के रख-रखाव के लिये मानव सम्पदा पोर्टल बनाने का निर्णय किया गया है। इसमें सभी कार्मिकों की सम्पूर्ण सेवा काल का लेखा-जोखा सुरक्षित रहेगा। अधिकारियों को इसकी तैयारी के निर्देश दे दिए गए हैं। नई शिक्षा नीति-2020 के तहत शिक्षकों एवं कार्मिकों के तबादले भी ऑनलाइन किये जाएंगे। इसके लिए लिये सभी कार्मिकों का डाटा एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध होना जरूरी है। मानव सम्पदा पोर्टल एक बेहतर विकल्प है। इसकी मदद से पहल भर में ही किसी भी कार्मिक का सम्पूर्ण सेवा काल का ब्योरा देखा जा सकेगा। इससे तबादला और पदोन्नति में पारदर्शिता तो रहेगी साथ ही समय की भी बचेगा।

डॉ. रावत ने कहा कि प्रदेश में एनसीसी विस्तार योजना के तहत प्रत्येक ब्लॉक के एक विद्यालय एनसीसी की इकाई खोली जायेगी। जिसके लिये अधिकारियों को विद्यालय के चयन के निर्देश दे दिये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *