हरिद्वार। स्वामी हरिहरानंद पब्लिक स्कूल के कक्षा 6 से 9 तक के छात्र-छात्राओं ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग स्थित म्यूजियम और फार्मेसी की विभिन्न प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विभिन्न प्रकार की मशीनों, प्रयोगशाला में प्रयोग किए जाने वाले उपकरणों और मशीनों की जानकारी प्राप्त की ।
फार्मेसी विभाग की प्रयोगशाला में बच्चों ने जाना कि किस प्रकार से टैबलेट, विभिन्न दवाइयां आदि का निर्माण होता है। विद्यालय की प्रधानाचार्य हेमा पटेल ने बताया कि ऐसे भ्रमण तथा संग्रहालय में जाने से अतीत के बारे में जानकारी मिलती है और बच्चों के लिए इतिहास सीखने का यह एक अच्छा तरीका है ।उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम में म्यूजियम से संबंधित पाठों का संकलन है , इस प्रकार के कार्यक्रमों से उन्हें इन पाठों की समझ विकसित करने में सहायता जरूर मिलेगी।
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय प्रांगण स्थित म्यूजियम में विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का संग्रह देखकर बच्चे आनंदित हुए । बहुत ही छोटे-छोटे अक्षरों में लिखी गई श्रीमद् भागवत गीता विद्यार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम का सफल आयोजन करने में विंग कोऑर्डिनेटर बिंदिया अनेजा, सुचिता पुरी, जय पंवार तथा सभी कक्षा अध्यापकों का सहयोग रहा।