हरिद्वार। स्थानांतरण के बाद भी स्कूलों में कुछ शिक्षक तैनाती नहीं दे रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी ने ऐसे शिक्षकों की सूची तलब की है। उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। वेतन रोके जाने के निर्देश पूर्व में दिए जा चुके हैं। विदित हो की जनपद में शिक्षकों का स्थानांतरण हुए काफी समय हो चुका है पर कुछ शिक्षक अपने स्थान पर बने हुए हैँ।
शिक्षा विभाग की ओर से जिले में अनिवार्य वार्षिक स्थानांतरण के तहत सभी ब्लॉकों में शिक्षकों के स्थानांतरण किए गए थे, लेकिन शुरू में कुछ शिक्षकों को छोड़कर अधिकांश ने प्रत्यावेदन देकर स्थानांतरण निरस्त किए जाने की मांग की थी। जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी ने आवेदनों की जांच की। जिसमें अधिकांश प्रत्यावेदनों को निरस्त कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी अधिकांश ने स्थानांतरित वाले विद्यालय में ज्वाइन नहीं किया।
इसके चलते ऐसे शिक्षकों के वेतन रोके जाने के आदेश जारी किए गए। जिसके बाद तेजी से शिक्षकों ने विभाग के आदेश को मानते हुए नए विद्यालय में ज्वाइनिंग की, लेकिन अभी भी कुछ शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने ज्वॉइन नहीं किया है। वह अपने पुराने विद्यालय में ही जमे हुए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी ने बताया कि सभी ब्लॉकों से ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी गई है। जो आदेश के बाद भी कार्यमुक्त नहीं हुए हैं। उप शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे शिक्षकों का वेतन रोकने के साथ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।