बागेश्वर। स्कूल के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है जरुरत है तो सिर्फ इसे निखारने की। उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जनपदों प्रतिभावान बच्चों की खबरें प्रकाश में आती रहती हैँ। आजकल एक छात्रा की हैंड राइटिंग चर्चा का विषय बनी हुई है। जू. हाईस्कूल करूली,जनपद बागेश्वर की कक्षा 8 की छात्रा पावनी खेतवाल है जोकि सुलेख प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर हेतु चयनित हुई है, ने एक मार्मिक पत्र लिखा है। पावनी के भाव और उसके लेखन को यदि आप पढ़ेंगे तो निश्चित रूप से वाह किये बिना नहीं रह सकते। उसके शब्दों का चयन और लेखन अनूठा है। छात्रा की हैंड राइटिंग सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।