हरिद्वार। राष्ट्र सेविका समिति स्थापना दिवस विजयादशमी उत्सव में हरिद्वार विभाग द्वारा जिला हरिद्वार में पथ संचलन एवं वर्ष भर सीखे गए विभिन्न कौशलों का भव्य प्रदर्शन श्री राधाकृष्ण मंदिर कनखल में संपन्न हुआ।
पथ संचलन् श्री हरेराम आश्रम से प्रारंभ होकर कनखल के बाज़ार मार्ग से होता हुआ श्री राधा कृष्ण मन्दिर पहुंचा। सम्पूर्ण मार्ग में कनखल वासियों द्वारा भव्य पुष्प वर्षा द्वारा सेविका बहनों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम स्थल पर शस्त्र पूजन के उपरान्त प्रदर्शन किया गया। चिरंजीवी (विभाग प्रचारक हरिद्धार) द्वारा मातृ शक्ति की सामाजिक महत्ता और देवी अहिल्याबाई के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए स्त्रियों के सामाजिक एवं राष्ट्रीय विकास में योगदान की महत्ता बताई।