हरिद्वार। विकासखंड बहादराबाद के प्राथमिक विद्यालय दादूपुर गोविंदपुर में तैनात शिक्षिका श्रीमती निशा चौरसिया के पति जितेंद्र चौरसिया के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार जितेंद्र चौरसिया का देर रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया है। जितेंद्र चौरसिया के निधन से पत्रकार एवं शिक्षक जगत में शोक व्याप्त हो गया है। प्रेस क्लब हरिद्वार एवं विभिन्न पत्रकार यूनियनों ने जितेंद्र चौरसिया के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संगठन ने जितेंद्र चौरसिया के निधन को अपूरणीय क्षति बताया है। शिक्षा का अधिकार उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करता है।