हरिद्वार। राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोपालपर में आज शैक्षिक नवाचार की दिशा में स्कूल बैंक गतिविधि का आयोजन किया। विद्यार्थियों ने स्कूल बैंक गतिविधि के अंतर्गत एक छोटा बैंक स्थापित किया। इस गतिविधि का उद्देश्य बच्चों को बैंक के कार्यों जैसे खाता खोलना, जमा-निकासी, ब्याज दर, ऋण आदि की जानकारी देना था।

इस गतिविधि में बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया तथा उन्होंने अलग-अलग भूमिकाएँ निभाईं। एक छात्रा ने बैंक मैनेजर की भूमिका निभाई। जबकि अन्य बच्चों ने ग्राहक, कैशियर और अकाउंट ओपनिंग अधिकारी का कार्य किया। अध्यापकों द्वारा बेहतर अधिगम के दृष्टिगत बोर्ड पर ब्याज दरों और विभिन्न खातों की जानकारी अंकित की गई थी। शिक्षक द्वारा बच्चों को बैंक फॉर्म भरने और राशि जमा करने की प्रक्रिया समझाई गई। बच्चों ने बहुत उत्साह से भाग लिया और व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त किया कि बैंक हमारे जीवन में कैसे काम करते हैं और पैसे को सुरक्षित रखने व बचत करने में कैसे मदद करते हैं। इस गतिविधि से बच्चों में वित्तीय साक्षरता (Financial Literacy) और गणना कौशल (Calculation Skills) का विकास हुआ। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक रॉबिन कुमार, सहायक अध्यापक श्रीमती अंजना ध्यानी, प्रिंसी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।