हरिद्वार। जनपद में विभिन्न स्थानों पर चल रहे दस दिवसीय भाषा समर कैंप का आज रंगारंग समापन हो गया। बच्चों ने अपने अभिभावकों की उपस्थिति में कैंप से संबंधित अपने अनुभव साझा किए तथा खुशी खुशी स्कूल से विदा ली। इस अवसर पर विद्यालयों में पौधारोपण का कार्यक्रम भी हुआ।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 25 टिबड़ी में आज विश्व पर्यावरण दिवस व 10 दिवसीय भाषा समर कैंप के अंतिम दिवस का समापन बड़े हर्षोल्लास और उत्सव के साथ मनाया गया, जिसमें 10 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभागी छात्रों को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने पर पुरस्कार वितरण किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यक श्रीमती रमा वैश ने बताया कि दस दिवसीय इस कैंप में बच्चों ने उत्साह से प्रतिभाग किया। भाषा कैंप में बच्चों को गढ़वाली, पंजाबी, संस्कृत आदि की जानकारी दी गई तथा आर्ट क्राफ्ट, कविता वाचन, अभिवादन परिचय आदि सिखाया गया। कैंप की अभिभावकों ने भी सराहना की। शिक्षिका रीना कुकरेती एवं श्रीमती गीतांजलि शर्मा, रवि कुमार गोस्वामी आदि ने कैंप में विशेष सहयोग दिया। आज समापन अवसर पर चूंकि पर्यावरण दिवस भी था तो विद्यालय में पौधारोपण के साथ पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया गया। शिविर के नौवें दिन राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर 7 के सहायक अध्यापक डॉ. शिवा अग्रवाल ने बच्चों को शरीर को निरोगी एवं मजबूत बनाने के लिए योग एवं आहार के विषय में जानकारी दी।